POCO ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्ट फोन
- Poco का यह स्मार्ट फोन 8GB तक की LPDDR4x रैम और 256 GB तक का Storage Option में लॉन्च किया गया है। बजट सेगमेंट में आने वाले इस फोन में 108 MEGAPIXAL का मेन कैमरा और इसके अलावा फोन में कंपनी फुल HD+ Display भी Offer कर रही है।
- Poco ने मार्केट में 108 MEGAPIXAL CAMERA वाला नया फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस divice का नाम Poco M6 है।
Poco M6 के फीचर
- कंपनी इस फोन 6.79 इंच का IPS LCD PANEL दे रही है। यह ful HD+ Display 20.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसका ब्राइटनेस लेवल 550 Nits का है। फोन में कंपनी डीसी डिमिंग फीचर भी है। और फोन का रियर पैनल ग्लास का है। इससे फोन काफी फोन चलने में काफी स्मूत चलता है और अच्छा लगने लगता है पोको ने इस फोन को 8GB तक की LPDDR4x रैम और 256GB तक के EMMC 5.1 STORAGG OPTION में लॉन्च किया है।
यह भी देखे — Vivo Y28s 5G हो रहा है बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च, तो जानें इसकी डिटेल – BEST SMART PHONE
- प्रोसेसर के तौर पर आपको फोन में मीडियाटेक हीलियो G91 चिपसेट देखने को मिलता है। कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए भी अच्छा ऑप्शन दिया हैं कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ इसमें 2 कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी इसमें शामिल शामिल है। इसमें सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। POCO में 5030mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इससे चार्जिंग काफी फास्ट होने लगता है
- बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑफर कर रही है। OS की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने ड्यूल सिम, 4G VOLTE, WI-FI, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी,और USB TYPE-C PORT और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन रखे गए हैं। यह फोन अभी तक ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। पोको फ़ोन की शुरुआती प्राइस 129 डॉलर (करीब 10,800 प्राइस तक है।
आप इस स्मार्ट फ़ोन को Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है – https://www.po.co/global/product/poco-m6-pro/