Nokia 235 4G Price :- नमस्कार दोस्तों मल्टी अपडेट में आपका स्वागत है आज हम बात करेगे Nokia 235 4G फोन के बारे में तो बने राइए इस आर्टिकल के अंत तक ताकि पूरी जानकारी मिल सके। नोकिया एक भारत की सबसे पुरानी जानी मानी कंपनी है। आज से कुछ साल पहले हर एक व्यक्ति के पास नोकिया का फोन ही रहता था। लेकिन एक बार फिर से लोगों को खुश करने के लिए नोकिया कंपनी ने लाया 4G फोन लॉन्च किया है। तो आईए जानते है कौन सा है यह फोन और क्या है इसके फीचर्स और क्या रहेगी इसकी कीमत। यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा
अगर आप भी एक सस्ता और टिकाऊ फोन खरीदना चाहते हो तो नोकिया कीपैड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
नोकिया कंपनी ने भारत में लॉन्च किया Nokia 235 4G मोबाइल फोन
Nokia 235 4G : कैमरा और बैटरी फीचर्स
Nokia 235 4G में अगर कैमरा और बैटरी फीचर्स की बात की जाए तो नोकिया फोन में पॉवर फुल बैटरी दी गई है। अगर हम Nokia 235 4G फोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया हैं । जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें कैमरा नहीं दिया गया है। इस फोन के अंदर 1450mAh दमदार बैटरी दी गई है जिसे हम एक बार चार्ज करके 3 दिन तक आराम चला सकते हैं।
Nokia 235 4G Price : डिस्प्ले और प्रोसेसर
नोकिया 4G फोन में डिस्प्ले के बारे बताए तो इसके अंदर 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दी गई है,। जिससे यूजर्स को टेक्स्ट और इमेजेस आसानी से दिखाई दे सके । डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कंट्रास्ट भी काफी अच्छा है, जिससे आप धूप में भी आराम से देख सकते हो। और इसके अलावा इसमें 240 x 320 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन दिया गया है स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करे तो इसके अंदर यूनिसोक T107 प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.0 GHz Cortex-A7 आर्किटेक्चर पर आधारित है।
Nokia 235 4G Price : रैम और स्टोरेज
नोकिया 4G फोन में रैम और स्टोरेज के बारे बताए तो इसमें 64MB RAM और 128MB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए से बढ़ा सकते है और इसके अलावा इसमें UPI भुगतान की सुविधा भी है
Nokia 235 4G Price : कीमत
Nokia 235 4G की कीमत के बारे में बात करे तो इसकी खास बात यह है कि इसकी कीमत बहुत ही कम है। ताकि हर कोई व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है इस मोबाइल फोन की कीमत 3,749 हो सकती है। जिसे आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट या ई – कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट और एमेजॉन जैसे वेबसाइट से आप डिस्काउंट में खरीद सकते हो।
Teg – nokia 235 4g, nokia 235 4g 2024, nokia 235 4g unboxing, nokia 235 4g 2024 camera features, Nokia 235 4g review