Vivo Y28s 5G हो रहा है बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च, तो जानें इसकी डिटेल – BEST SMART PHONE

multiupdate24@gmail.com
4 Min Read
Vivo Y28s 5G हो रहा है बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च,

Vivo स्मार्टफोन की कंपनी Y Series में सबसे कम दाम वाले फोनो को ही लॉन्च करते आ रही है , Vivo ने जनवरी में Vivo Y28 5G को लॉन्च किया था। अब कंपनी Vivo Y28s 5G को लॉन्च कर रही है। यह स्मार्टफोन को एक बढ़िया सर्टिफिकेशन मिला है। इसके साथ में बैटरी की क्षमता का पूरा पता लगता है। तो चलिए Vivo Y28s 5G के बरे में सम्पूर्ण जानकारी लेते है

Vivo Y28s 5G को vivo कंपनी जल्द से जल्द जल्द लॉन्च करने वाली है। इसको टीडीआरए की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन का Number V2346 से Mention किया गया है। इससे यह पता चलता है कि इसकी बैटरी की कैपिसिटी बहुत ही जायदा होगी। यह स्मार्टफोन आपको 5000mAh की बैटरी की कैपिसिटी देने वाला है। वेबसाइट की जानकारी से हमको पता लगता है कि यह स्मार्टफोन को कुछ हफ्तों के बाद लॉन्च कर सकती है।

स्पेसिफिकेशन : Vivo Y28 5G इस स्मार्टफोन में Vivo Y28 5G के स्पेसिफिकेशन देखने जाए तो इसे जनवरी में लॉन्च किया गया था। इसमें कंपनी ने

इसमें *1612 × 720 Pixel रिजॉल्यूशन के साथ साथ 6.56-इंच की HD+ IPS LCD Display दिया है। जो कि 90 हर्टज रिफ्रेश रेट पर वर्क करता है और इसके साथ में वाटरड्रॉप नॉच के डिजाइन भी दिया हुआ है।

  • इसके प्रोसेसर को देखने जाए तो इसमें MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट का बहुत ही बढ़िया प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Graphics के लिए माली G57 GPU लगा हुआ है। कंपनी ने इस SmartPhone को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।
  • यह SmartPhone के वेरिएंट को देखने जाए तो Company ने 4GB RAM के साथ 128 GB UFS 2.2 Internal Storage भी मिलता है। इसके बाद 6GB LPDDR4X RAM के साथ 128GB UFS 2.2 Internal Storage मिलता है। वहीं 8GB LPDDR4X RAM के साथ में 128GB UFS 2.2 Internel Storage मिलता है। और सबसे अच्छी बात तो ये है की इसमें 8GB एक्सटेंडेबल रैम को भी सपोर्ट करता है।
  • इसमें फोटोंग्राफी की बात करे तो Vivo Y28 5G में F/1.8 अपर्चर वाला 50MP का Primery Camera मिलता है और F/2.4 अपर्चर वाला 2MP का Secendary Camera मिलता है। और Selfie और Video Calling के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट Camera दिया गया है।
  • इस स्मार्ट फोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी हुई है। और इसके साथ 15वाट स्पीड चार्जिंग दिया है। और वहीं Sound माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धूल से बचे उसके लिए IP54 रेटिंग, कनेक्टिविटी के लिए 2 सिम, 5G कनेक्टिविटी, वाई-फआई और ब्लूटूथ 5.1 की सुविधा भी दी है। यह Vivo Mobile को Brand ने Android 13 पर FunTouch OS 13 पर लॉन्च किया है
Share This Article
3 Comments